बिना हेलमेट लाइसेंस और तेज गति से वाहन चलाने पर कार्यवाही:आरोन

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

 आरोन :थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह द्वारा इंद्रा पार्क पर बिना हेलमेट,बिना लाइसेंस,तेज रफ़्तार से चला रहे मोटरसाईकिल चालकों पर कार्यवाही की गई।  ⁠बता दें कि इस दौरान कई बाइक चालक इधर उधर फ़ोन लगाते नज़र आए। 


इस दौरान पुलिस स्टाफ़ ने किसी की नहीं सुनी सभी पर नियमनुसार कार्यवाही करते नज़र आये।  


- ⁠इस दौरान थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह,एसआई किशोर कुमार टोप्पो,प्रधान आरक्षक जितेंद्र गुर्जर,रविंद्र रघुवंशी,शिवराज रघुवंशी,आदि पुलिसकर्मी मोजूद रहे 

✍️ मिथुन शर्मा आरोन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!