गुना : जिले भर में समाजसेवा गऊ सेवा के क्षेत्र में तेजी से कार्य कर रही टीम जनसेवा के बरखेड़ा हाट टीम के अध्यक्ष विकाश शर्मा ने अपने 22 वें जन्मदिन पर गांव में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें 30 युवाओं की टोली ने रक्तदान किया। टीम के संस्थापक मिथुन शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से अपने जन्मदिन पर इस तरह रक्तदान शिविर लगाने का आग्रह किया है। इससे क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति, बच्चे और महिला की मौत खून की कमी से नहीं होगी।
मिथुन ने कहा कि वर्तमान में कई बच्चे गंभीर एनिमिया के पाए जाते है । इन बच्चों को उनके ग्रुप का ब्लड नहीं मिलने से परेशानी होती है। वहीं कई लोगों की मौत रक्त की व्यवस्था नहीं होने से हो जाती है। रक्तदान महादान है। इसलिए सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। रक्तदान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को खून की कमी न होने देना है। शिविर में बरखेड़ा हाट,तिल्ली खेड़ा,खिरिया दांगी सहित अन्य क्षेत्रों की टीम ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में जिला अस्पताल की ब्लड डोनेशन टीम ने सहयोग किया। विकाश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इन लोगों ने किया रक्तदान: शिविर में विकास शर्मा,राजेन्द्र कुशवाह,रणजीत कुशवाह,अजय कुशवाह,हल्के कुशवाह,सन्नी प्रजापति,कान्हा प्रजापति,देव सेन,अभी धाकड़,वीरेंद्र धाकड़,देवेंद्र यादव,शरद धाकड़,आनंद साहू,राहुल प्रजापति,राहुल धाकड़,मनीष धाकड़,शुभम गोस्वामी टुल्लू बाबा,मुकेश राव,गौरव शर्मा,सत्येंद्र धाकड़,अजय रघुवंशी,खिलन अहिरवर,राहुल कुशवाह रहुआ,करण कुशवाह,धर्मेंद्र सहरिया,गोविंद धाकड़,गोलू सेन,केशव यादव,बंटी यादव,मनीष धाकड़,आदि ने रक्तदान किया।