*ब्यूरो चीफ : गौरव शर्मा*
आरोन - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत दावे आपत्ति का कार्य प्रत्येक मतदान पर किया जा रहा है
इसी क्रम मे विशेष शिविर का आयोजन आरोन के सभी मतदान केन्द्रों पर किया गया इसी दौरान तहसीलदार महोदया सुश्री रुचि अग्रवाल द्वारा नगरीय क्षेत्र के सभी 20 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया इस दौरान वी एल ओ से मतदाताओं के नाम बड़ाये जाने से सम्बंधित फार्म -6 तथा अन्य फार्म -7 एवं फार्म-8 की जानकारी ली तथा मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी प्राप्त , इस निरीक्षण के दौरान वी ई ओ विनोद रघुवंशी तथा तहसील के हरीओम बाबूजी उपस्थित रहे