आरोन-अहिरवार समाज संघ व अजाक संघ के तत्वधान मैं आंबेडकर जयंती का आयोजन अहिरवार धर्मशाला पर किया गया जिसमे चल समारोह मैन बाजार से होते हुए अंबेडकर पार्क पर माल्यार्पण कर बायपास होते हुए वापिस धर्मशाला पर आकर आमसभा का आयोजन किया गया
जिसमे बकता के रूप में हीरालाल अहिरवार एडवोकेट जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि आरोन के द्वारा सभा में कहा गया कि हमें एक होने की आवश्यकता है हमारे लोग विभिन्न राजनीतिक दलों मैं है लेकिन आने वाले समय में एक झंडे के नीचे आना पड़ेगा तभी हम अपनी ताकत दिखा पाएंगे वहीं ब्रह्मदास शिक्षक द्वारा कहा गया कि शिक्षित होना है संगठित रहना है और संघर्ष भी करना है व अन्य वक्ताओं के द्वारा भी अपने अपने उद्बोधन दिए गए कार्यक्रम मैं उपस्थित लोगों मैं धर्मशाला पुजारी जी भंते गण श्री मेहताब सिंह रिटायर शिक्षक पार्वती अहिरवार चिरौंजिलाल शिक्षक अजाक अध्यक्ष तीरत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ आरोन मुकेश इमलिया भूरा ठेकेदार ब्रजेश अहिरवार सहायक सचिव मुंशीलाल आरोन सुनील हिनोतिया व भारी संख्या में अहिरवार समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मशाला अध्यक्ष राजेंद्र अहिरवार द्वारा की गई
रिपोर्ट : मिथुन शर्मा पत्रकार