Aron:शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला - गुना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित इकाई स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के चतुर्थ दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय के संरक्षण में एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री हिन्दू सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने चतुर्थ दिवस परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयंसेवको द्वारा गोदग्राम अमोदा के हाई स्कूल परिसर में स्तिथ माँ की बगियाँ की साफ़ - सफाई की ।
बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय एवं सह वक्ता के रूप में श्री सुनील सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात सेवकों द्वारा अतिथियों को तिलक एवं एन.एस.एस. बैच लगाकर स्वागत किया गया। बौद्धिक सत्र के दौरान महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय ने कहा वर्तमान दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं सशक्त होती जा रही है। यूपीएससी में आज महिलाएं शीर्ष स्थान प्राप्त कर रही है। महिला तभी सशक्त होगी जब हम उन्हें बराबरी का दर्ज़ा देंगे । महिलाएं शिक्षित होगी तभी समाज सभ्य बनेगा । डॉ. वी एस मीना ने कहा कि सिक्कें के दो पहलू होते हैं। उसी प्रकार इंसान भी एक काम को बनाता है और एक काम को बिगाड़ता है। आवश्कता से अधिक पैसा और शिक्षा घातक होता है जो कि सद्व्यवहार को खत्म कर देता है। पहाड़ को झुककर ही चढ़ा जा सकता हैं । श्री सुनील सोनी ने कहा आज का दौर डिजिटल का दौर है और हमें इसमें रहना और सीखना है। अब हम सभी के हाथ में जो मोबाइल है वो एक कंप्यूटर ही है। प्रत्येक छात्र को आई.टी. की जानकारी होनी चाहिए और उस जानकारी को लोगों तक पहुचाना भी बहुत जरूरी है। वर्तमान में डिजिटल क्राइम भी बढ़ रहे हैं इसको लेकर भी युवाओं को सजग रहने की ज़रूरत है। हमें किसी लालच में नही पड़ना चाहिए नही तो नुकसान निश्चित है। डॉ. रविकांत जाटव ने कहा कि महिलाओं को स्वयं ही सशक्त बनना पड़ेगा और पुरुष मानसिकता के खिलाफ़ आवाज़ उठानी पड़ेगी। संविधान में दिए अपने अधिकारों को पहचानना होगा तभी समाज में महिला सशक्त होगी। सरकार भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओ को चला रही हैं। इसके आगे उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर अपनी कविता का पाठ किया। “ भारत माता की बेटी हूं , हर चट्टान पर भारी हूं । न मुझें समझना कि , मैं अबला नारी हूं” साथ में श्रीमती देवहूति खंडाईत उपस्थित रही। मुख्यातिथि के रूप में स्वयंसेवक भूमेश ग्वाल और अध्यक्ष के रूप में स्वयंसेवक सौरभ पंथ उपस्थित रहे। और मंच का संचालन छात्र गोविंदा सेन ने किया। कार्यक्रम में आभार व्यक्त एन. एस. एस. प्रभारी श्री हिन्दू सिंह धाकड़ ने किया। कार्यक्रम में भारी मात्रा में स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।
मिथुन शर्मा की रिपोर्ट