*मथुरा के राधाकुंड में डूबे युवक का शव मिला।*
मथुरा के राधाकुंड में एक दुखद घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश से गिरिराज परिक्रमा के लिए आए युवक राज साहू की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। पटना को देख कुंड पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई वहीं परिक्रमा लगा रहे लोग एवं स्थानीय लोग देखने के लिए पहुंचने लगे।
बताया गया कि राधाकुंड में स्नान करते समय युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। देर शाम तक गोताखोरों ने नाव से लोहे के कांटे और रस्सी की मदद से युवक की तलाश की। रात होने के कारण खोज अभियान रोकना पड़ा। सुबह होते ही फिर से गोताखोर युवक के सब को तलाशने के लिए सक्रिय हो गए और उनके द्वारा नव के माध्यम से राधा कुंड में कांटे डाले गए बताया गया कि काफी देर बाद युवक का पानी में दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। गोताखोर भागीरथ कश्यप ने युवक के शव को कुंड से बाहर निकाला। घटना के समय युवक के परिजन राधाकुंड पर मौजूद थे।
राधा कुंड चौकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता के अनुरोध पर शव का पंचनामा भरकर उन्हें सौंप दिया गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : मिथुन शर्मा आरोंन