आरोन: शासकीय महाविद्यालय आरोन जिला - गुना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित इकाई स्तरीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के षष्ठम दिवस पर महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री महाविद्या उपाध्याय के संरक्षण में एवं एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्री हिन्दू सिंह धाकड़ के मार्गदर्शन में । परियोजना कार्य अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों द्वारा सोकता गड्ढा को साफ कर जल संरक्षण का संदेश दिया।षष्ठम दिवस के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हरिशंकर सिंह कंसाना समन्वयक रासेयो जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य महाविद्या उपाध्याय ने की। बौद्धिक सत्र का प्रारंभ सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।
इसके पश्चात एन.एस.एस. स्वयं सेविका प्रियंका अहिरवार व किरण अहिरवार द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत स्वयं सेवक छात्र कान्हा सिंह सेन द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि को शाल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।इसके पश्चात सेवकों द्वारा अतिथियों को तिलक एवं एन.एस.एस. बैच लगाकर स्वागत किया । बौद्धिक सत्र के दौरान प्राचार्य महाविद्या उपाध्याय ने स्वयंसेवकों को बताया कि एक पेड़ लगाना सो पुत्र के बराबर होता है इसलिए हम सभी को निरंतर पेड़ लगाते रहना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। आज के युवाओं को राष्ट्र के विकास के लिए काम करना है जिससे हमारा राष्ट्र विकसित हो सके। इसके उपरांत भारतीय ज्ञान परंपरा महत्व को समझाते हुए कहा कि आज हम ज्योतिष शास्त्र का उपयोग विज्ञान में भी कर रहे हैं । मुख्य अतिथि डॉ. हरिशंकर सिंह कंसाना ने बताया की विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए युवाओं को अपने व्यक्तित्व में परिवर्तन लाना अति आवश्यक है। स्वयंसेवकों को अपने शब्दों "न तो स्वर्ग जाना न तो नरक जाना मुझे इस धरती को स्वर्ग बनाना" से देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही स्वयंसेवकों को अच्छे नेतृत्व कर्ता बनने के लिए प्रेरित किया, जिसमें संघर्ष ,सहनशीलता विवेकपूर्ण निर्णय लेने के गुण होना चाहिए। श्री कपिल कुमार सिंह ने स्वयं सेवकों को गलत आदतों से बचने की सलाह दी उन्होंने बताया कि पेड़ की तरह गलत आदतें जड़ बना लेती हैं जिन्हें फिर उखाड़ पाना संभव नहीं है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा टी-शर्ट का अनावरण किया गया एवं सभी स्वयंसेवकों को सभी अतिथियों द्वारा एनएसएस की टी-शर्ट वितरित कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री हिन्दू सिंह धाकड़ द्वारा एवं आभार श्री पंकज साहू द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक कान्हा सिंह सेन, सुमित धाकड़, गोविंदा सेन ,राजीव धाकड़,विशाल धाकड़ ,सागर सेन,भूमेश ग्वाल, मुकुल यादव, विकाश धाकड़, आस्था रघुवंशी, प्रियंका अहिरवार का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा।
रिपोर्ट : मिथुन शर्मा आरोंन