आरोन:तहसील के सीएससी VLE ग्राम झितिया निवासी मनोज सिंह कुशवाह द्वारा पुलिस चौकी पनवाड़ी हाट में शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि में रोरिया में आज सुबह पंचायन सचिव एवं रोजगार संचिव के द्वारा मुझे निशुल्क आयुष्मान कार्ड का समग्र एकेवाईसी करवाने के लिए मुझे बुलाया गया था में सुबह 10.30 बजे रोरिया पहुंच कर अपने लेपटॉप से काम कर रहा था उसी समय रोरिया गांव का बबलू बंजारा पुत्र गज्जा बंजारा आया और मुझे बोला ईकेवाईसी मत करो मेरा काम रोक दिया
और मेरे साथ झूमाझटकी की मेरा लेपटॉप गिरा दिया जो डैमेज हो गया मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा की मेरे गांव में आया तो तुझे जान से मार दूगा और मेने कहा की तेरी रिपोर्ट लिखवा दूंगा तो पुलिस को भी अवशब्द कहे जिनकी वीडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है
Ksarkari.com से बात करते हुए मनोज ने बताया कि इस तरह की मानसिकता वाले लोगों से डर लगता है और प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए अपील भी की है कि अगर किसी भी क्षेत्र में किसी वीएलई को कार्य करने भेजा जाए तो इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए एक हेल्पडेस्क व्हाट्सएप ग्रुप या संपर्क जरूर जारी किया जाना चाहिए जिससे कि सभी शासकीय कार्यों में वीएलई अपनी सेवाएं बिना रुकावट के सभी लोगों तक पहुंचा सके।