मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह एवं निकाय सम्मेलन में 07 जोड़ो की कराई गई शादी
आरोन:कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत गुना जिले के समस्त ग्रामीण/नगरीय निकायों में सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज नगर परिषद आरोन कार्यालय में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 08 आवेदन प्राप्त हुए तथा 07 जोड़ो (04 शादी, 03 निकाह) की शादी कराई गई। एक जोड़ा उपस्थित नहीं हुआ। साथ ही समस्त वर-वधु को 49,000 की राशि चेक के माध्यम से प्रदाय की गई।
उक्त कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री महेश कुमार बमन्हा, विधायक प्रतिनिधि श्री मिंटूलाल जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री दिनेश कुमार सोनी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री राजीव रघुवंशी, बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री मुनेश जैन, समस्त पार्षद गण, नोडल श्री शेख जिगर एवं आम नागरिकजन उपस्थित रहे।