अगले हफ्ते लॉन्च होगा न्यू डीजीपे मोबाइल एप्लीकेशन:CSC

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

सीएससी: कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से जो वीएलई बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं उनके लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है कि डिजीपे का पुराना डेस्कटॉप वर्जन 7.7 में अभी भी बहुत से VLE काम कर रहे है जिससे बंद किया जाना है।



ऐसे में सीएसी द्वारा सभी वीएलई से निवेदन किया जा रहा है कि DigiPay के नए वेब पोर्टल से कार्य करें और बेहतर टेक्नोलॉजी फीचर्स का लाभ उठाएं.


डिजिपे के तीन बड़े अपडेट 

नोट(1):- *सभी VLE भाई से निवेदन है की पुराने DIGIPAY से PAYOUT करे और आगे से एक भी लेन देन पुराने डिजिपे के डेस्कटॉप वर्जन पर नहीं करे।*

नोट (2): -500 से कम राशि जो यदि आपके पुराने DIGIPAY वॉलेट में है,उसे हम उस राशि को जल्द ही नए Digipay मै माइग्रेट कर देंगे।*

नोट (3): - न्यू मोबाइल वर्जन भी अगले हफ्ते रिलीज होने वाला है। उसके बाद मोबाइल वर्जन को भी बंद कर दिया जाएगा।



डिजिपे के न्यू मोबाइल ऐप में मिल सकते हैं ये बड़े फायदे

1.थर्मल प्रिंटर का सपोर्ट

2.बैंकिंग लेनदेन के साथ आसान मनी ट्रांसफर

3.ऐप से ही बिजली बिल भुगतान

4.मोबाइल रिचार्ज

5. सीएसी की अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!