टेलीकॉम:बीते दिन 1 दिसंबर को टेलीकॉम कंपनी जिओ की कॉलिंग सेवाएं प्रभावित रही उपभोक्ता ना तो कॉल रिसीव कर पा रहे थे और न ही कॉल कर पा रहे थे
ऐसे में उपभोक्ताओं को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है कहीं डिवाइस में तो कोई खराबी नहीं है
कुछ यूजर जिओ को शिकायत दर्ज करा रहे थे तो कुछ अपने डिवाइस को सर्विस सेंटर दिखा रहे थे
जिओ की यह समस्या मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र राज्य में भी देखने को मिला जहां के जियो उपभोक्ता काफी परेशान नजर आए
हालांकि देर रात तक है समस्या खत्म भी हो गई थी