आरोन: सनातन धर्म मंडल प्रांगण में चल रही भव्य श्रीमद् भागवत कथा में आज छठे दिन रामसेवक शास्त्री जी ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं और रुक्मणी के जीवन पर प्रकाश डाला। कथा में रुक्मणी और कृष्ण के मंगल विवाह का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। विवाह की भव्य झांकी ने सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया।
कब: दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक
कहां: सनातन धर्म मंडल प्रांगण, आरोन
मां पीतांबरा सेवा समिति ने सभी भक्तों से कथा में आकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।
आरोन से गौरव शर्मा की रिपोर्ट
#भागवतकथा #रुक्मणिकृष्णविवाह #आरोन #धर्म #संगीत