जनसुनवाई आवेदन पर राजस्‍व एवं नगरपालिका अमले की संयुक्‍त कार्यवाही बंद रास्ता खोला

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

 

ब्यूरो चीफ गौरव शर्मा


गुना :विगत जनसुनवाई में प्राप्‍त आवेदन पर कार्यवाही कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशन पर अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन एवं नगर पालिका सीएमओ द्वारा बाउंड्रीवाल तोड़कर कालोनी का रास्‍ता खुलवाया गया। 



प्राप्‍त आवेदन अनुसार शिवकालोनी कैंट से गोविंद गार्डन कालोनी को जोड़ने वाला रास्‍ता पूर्व में आमजन के लिए खुला रहता था। दो माह से भूमि स्‍वामी ने उस रास्‍ते को सीमेंट की बाउंड्री से बंद कर दिया। जबकि अधिकतर म‍कान कालोनाईजर द्वारा यही रास्‍ता दिखाकर बेचे गये थे। अब आमजन को आने-जाने में अत्‍यधिक समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लगभग 3 हजार लोग प्रभावित हो रहे हैं।


 जनसुनवाई से प्राप्‍त इस आवेदन पर अपर कलेक्‍टर अखिलेश जैन द्वारा बताया गया कि नगर पालिका द्वारा संबंधित को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। जिसमें निर्माण की अनुमति न होने से आज उक्‍त दीवार को तोड़ने की कार्यवाही की गयी एवं कालोनी का रास्‍ता खुलवाया गया। इस दौरान तहसीलदार गुना जी.एस. बैरवा एवं नगर पालिका सीएमओ तेज सिंह यादव सहित नगर पालिका अमला उपस्थित रहा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!