शिक्षा क्षेत्र से राजनीति में जुड़े अवध ओझा ने जॉइन की आम आदमी पार्टी:अवध ओझा

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -
शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha) आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं और इस तरह वह शिक्षा क्षेत्र से अब राजनीतिक क्षेत्र में आ गए हैं


वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए.


कौन है अवध ओझा सर....? 

👉अवध ओझा सर का जन्म 3 जुलाई 1984 को गोंडा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता, श्रीमाता प्रसाद ओझा, एक सरकारी पोस्टमास्टर हैं, और उनकी माता एक सरकारी वकील हैं। अवध ओझा ने 2007 में मंजरी ओझा से विवाह किया। उनके परिवार में तीन बेटियाँ हैं – बुलबुल, गुनगुन, और पिहू।



👉ओझा सर का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है लेकिन छात्रों के बीच वह ओझा सर के नाम से ही लोकप्रिय हैं। उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे। कहा जाता है कि श्रीमाता प्रसाद ओझा न अपनी पांच एकड़ की जमान इसलिए बेच दी थी कि वह अपनी पत्नी को पढ़ा सकें। अवध ओझा की मां वकील थीं।अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोंडा में हुई। स्कूल से अक्सर उनकी शरारतों की शिकायत मिलती रहती थी। 10वीं से आगे की एजुकेशन के लिए वह फातिमा इंटर स्कूल गए और फिर ग्रेजुएशन भी पूरा किया।

बचपन से IAS बनने का था ख्वाब

👉बचपन से ही IAS बनने का सपना देखने वाले अवध ओझा को अपने माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला। उनके माता-पिता ने जमीन बेचकर बेटे और बेटी को यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली पढ़ने भेजा। अवध ओझा ने दिल्ली में UPSC की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत भी की और सभी एग्जाम पास कर लिए। लेकिन यूपीएससी मेंस क्वालिफाई नहीं कर पाए। बस यहीं से उनकी जिंदगी ने एक नया मोड़ लिया और इसके बाद उन्होंने पढ़ने की जगह पढ़ाना शुरू कर दिया।

जब पढ़ाने का स्टाइल छात्रों को नहीं आया पसंद

👉मेंस क्वालिफाई ना कर पाने के बाद अवध ओझा ने इलाहाबाद में अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू किया। शुरुआत में उनके पढ़ाने का तरीका स्टूडेंट्स को बिल्कुल पंसद नहीं आया और उन्हें बेहद खराब प्रतिक्रिया नहीं मिली। कई स्टूडेंट्स ने कोचिंग छोड़ दी। यानी कोचिंग देने की शुरुआत काफी खराब हुई।

पढ़ाने का अनूठा स्टाइल

👉छात्रों का फीडबैक पाने के बाद अवध ओझा ने अपने पढ़ाने का स्टाइल बदला और शैली में बदलाव किया। इसके बाद जैसे सब कुछ सही होता चला गया और वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगे। धीरे-धीरे उनके पढ़ाने की अनूठी शैली विद्यार्थियों को रास आने लगी और लोकप्रियता बढ़ी गई। इतिहास के साथ-साथ अवध ओझा अब जिंदगी के फलसफों पर भी ज्ञान देते हैं।

अवध ओझा कई बड़े संस्थानों में पढ़ा चुके हैं। IAS की कोचिंग कराने वाली चाणक्य आईएएस एकैडमी, एबीसी एकैडमी ऑफ सिविल, वाजीराम रवि आईएएस एकैडमी में वह कोचिंग दे चुके हैं। उनका कहना है कि यूपीएससी कोई मजाक नहीं है। इसमें 365 दिन, 7 घंटे देने होंगे, इससे कम कुछ भी नहीं।

YouTube चैनल की शुरुआत
साल 2020 में अवध ओझा ने यूट्यूब चैनल शुरू किया। RAY Avadh Ojha नाम का यूट्यूब चैनल उनका कोचिंग सेंटर चलताा है। इसके अलावा एक ऑफिशियल ऐप भी है। ओझा सर के ऐप का नाम avadh ojha है। ओझा सर IQRA IAS के फाउंडर भी हैं।

सोशल मीडिया से कितनी कमाई
हाल ही में News 24 को दिए एक इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया कि वह किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे Twitter, Facebook, Instagram पर नहीं हैं। और उन्हें सोशल मीडिया से कोई कमाई नहीं होती है। कई सारे लोग उनके नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 4-5 लड़के उन्हें यूट्यूब से होने वाली कमाई भेजते भी हैं, लेकिन उन्होंने खुद कभी किसी से ऐसा करने को नहीं कहा है।

अवध ओझा नेट वर्थ: Awadh Ojha Net Worth
इंटरव्यू में अवध ओझा ने बताया कि वह बहुत ज्यादा खर्चों और दिखावे में विश्वास नहीं करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवध ओझा की कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है। उनके पास एक Fortuner कार भी है जिसे वह पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल करते हैं।

अवध ओझा क्लासेस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, UPSC GS फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन जमा करने पर 80,000 रुपये (GST के साथ) और ऑफलाइन जमा करने पर 1,20,000 रुपये है। यह कोर्स यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा की जनरल स्टडीज पेपर की तैयारी कराने के लिए है।
✍️ @shailesh27_ from ट्विटर
#avadhojha #Election2024 #AAP #Congress #BJP #UPSC #AAP #ArvindKejriwal #AwadhOjha #Awadh_ojha

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!