आरोंन : क्षेत्र के बनवीरखेड़ी की पठार पर तेंदुआ का मूवमेंट होने की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहसत का माहौल है इस मामले में बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो हिरणों का शिकार से तेंदुआ की उपस्थिति संभावना जताई गई है
मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी को दो हिरण के आधे शरीर पेड़ों पर मिले।
वन विभाग की टीम मोके पर सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर तरह के दृष्टिकोण और पहलू पर जांच कर रहे हैं
- वनपरिक्षेत्र अधिकारी ने सावधानी बरतने की ग्रामीणो से अपील की है
✍️मिथुन शर्मा आरोन