आरोन के जंगलों में एकबार फिर से हिरणों का शिकार: आरोन

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

 आरोंन : क्षेत्र के बनवीरखेड़ी की पठार पर एक पेड़ पर दो हिरण के आधे शरीर बरामद हुए हैं जिसमें तेंदुआ का मूवमेंट होने की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहसत का माहौल है इस मामले में बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो हिरणों का शिकार से तेंदुआ की उपस्थिति संभावना जताई गई है हालांकि अभी तक वन विभाग ने इस घटना में किसी मानव द्वारा किए गए शिकार की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है|



मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्र अधिकारी को दो हिरण के आधे शरीर पेड़ों पर मिले इस घटना से कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर तेंदुआ एक साथ दो शिकार क्यों करेगा क्योंकि इससे पूर्व भी लोगों द्वारा आरोन के जंगलों में हिरणों का शिकार किया गया है जिससे संदेह किया जाना लाजमी है 



वन विभाग की टीम मोके पर सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर तरह के दृष्टिकोण और पहलू पर जांच कर रहे हैं 

 और सुरक्षा के मद्देनजर परिक्षेत्र अधिकारी ने सावधानी बरतने की ग्रामीणो से अपील की है 



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!