आरोन:आज आरोन में सनातन हिन्दू उत्सव समिति के सहयोग से लाइंस नेत्र चिकित्सालय गुना के द्वारा श्री राम रघुवंशी धर्मशाला ट्रस्ट में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
जिसमे सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनेश जैन विशेष अतिथि ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर महेश राजपूत ब विशिष्ट भगवान लाल शर्मा बनवीरखेड़ी ने भगवान राम के छायाचित्र पर फूल माला एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
जिसमें डॉ केशव शर्मा एवं डॉ सचिन भावसार ,देवेंद्र गोस्वामी,विरन जारोलिया ऑप्टोमैट्रिस्ट के द्वारा 118 मरीजो की जांच एवं 35 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिये चिन्हित किये गये ऋषि भार्गव,जितेंद्र कुशवाह व्यवस्था पक के रूप में रहे
इस अवसर पर सनातन उत्सव समिति के अध्यक्ष ब कार्यक्रम संयोजक हरिओम रघुवंशी सेजी कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा देवरी, सह सचिव विकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विष्णु रघुवंशी,मीडिया प्रभारी राकेश जैन पत्रकार अरविंद साहू एडवोकेट, श्याम टाडेल पत्रकार, अमित रघुवंशी मंत्री,ऋषि भार्गव, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे