गुना: शासन निर्देशानुसार युवा, नारी, किसान और गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये प्रदेश में दिनांक 11 दिसम्बर से 26 जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जायेगा। इसमें केन्द्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गयी योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।
अभियान के सफल आयोजन के संबंध में आज जनपद पंचायत चांचौड़ा में पटवारी एवं पंचायत सचिव की जन कल्याण अभियान की संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान अभियान के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी चांचौड़ा श्री रवि मालवीय, तहसीलदार चांचौड़ा श्री अमित जैन, तहसीलदार कुंभराज श्रीमति अमिता तोमर उपस्थित रहे।