Aron: आरोन नगर के सिरोंज मार्ग पर किसी अज्ञात बड़ी मात्रा में फेंका गया चापड़ गौवंश की मौत का कारण बन रहा है नगर के सिरोंज मार्ग पर फेंके गए इस चापर को गौवंश स्वादिष्ट होने के चलते खा तो लेता है लेकिन ये उनकी आंतों से चिपक कर उनकी मृत्यु का कारण बन रहा है जिससे कि नगर के समस्त गौसेवकों में रोष व्याप्त है
नगर के मिथुन शर्मा की टीम के गौ सेवकों ने प्रशासन से तत्काल उक्त चापड़ को निर्दिष्ट स्थान से हटाए जाने का आग्रह किया जिससे मवेशियों की जान को बचाया जा सके इस पर जैसे ही मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो तत्काल उसकी सफाई कराई गई
एक ओर नगर के गौ सेवकों द्वारा दिन रात एक कर गौ माता के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है और गौ सेवकों द्वारा भ्रमण कर जहां भी मवेशी बीमार दिखाई देते हैं उन्हें फौरन उपचार दिया जा रहा है
समय समय पर इन गौ सेवकों द्वारा रेडियम बेल्ट पहनाए जाते हैं और ठंड का मौसम आते ही गौ माता को गुड भोग दिया जाता है जिससे कि शारीरिक तापमान संतुलित हो सके और गौ वंश बीमार न हो।
अपनी स्थानीय खबरें प्रकाशित करवाने के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें 9575721975