लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त: भोपाल

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

 लाड़ली बहना योजना: लाड़ली बहनों के खाते में 11 दिसंबर को आएगी राशि; जानें कब जारी होगी 19वीं किस्त

Written by: Kamal Kushwah

लाड़ली बहना योजना : मध्यप्रदेश की चर्चित लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 19वीं किस्त 11 दिसंबर बुधवार को आएगी। दिसंबर महीने में आने वाली किस्त तय तारीख से एक दिन लेट है। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी। तो आइए जानते हैं किस दिन लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त ट्रांसफर की जाएगी।



इस दिन बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए(लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त)

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि 19वीं किस्त 11 दिसंबर को ट्रांसफर की जाएगी। इस दिन भोपाल से मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरुआत होगी। योजना के तहत 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को उनके बैंक खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।



नए साल में बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि?  

बता दें कि, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ने की संभावनाओं पर चर्चाएं तेज हैं। विजयपुर और बुधनी उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने के संकेत भी दिए थे। ऐसे में संभावना है कि 2025 से महिलाओं को अधिक वित्तीय सहायता मिल सकती है।


प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल

लाडली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है। योजना के वृहद स्वरूप ने प्रदेश की महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण में महती भूमिका निभाई है। इस योजना से न केवल महिलाओं ने अपनी छोटी-छोटी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा किया है बल्कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से सीधे परिचित हुई हैं। इससे परिवार के निर्णयों में भी उनकी भूमिका बड़ी है और सामाजिक रूप से महिलाओं के सम्मान में वृद्धि हुई है।



मई 2023 में हुई थी योजना की शुरुआत

मई 2023 में शुरू हुई इस योजना ने महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव किया। शुरुआत में योजना के तहत 1000 रुपए दिए जाते थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। इस योजना ने महिलाओं को वित्तीय और सामाजिक सशक्तिकरण में मदद की है। हालांकि रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुन के तौर से ज्यादा दे चुकी है।


स्टेटस चेक करने का तरीका

आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।  

होमपेज में "आवेदन एवं भुगतान की स्थिति" पर क्लिक करें।  

अब आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।  

इसके बाद कैप्चा कोड सबमिट करें।  

अब आपके मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज कर वेरीफाई करें। 

स्टेटस चेक करने के लिए "सर्च" पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!