गुना:गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्षेत्र में विकासखंड अंतर्गत फतेहगढ़ के ग्राम पनेठी ग्राम में आदिवासियों ओर बंजारा समुदाय में बीते दिनों वन विभाग की जमीन पर कब्जा को लेकर हिंसक झड़प के बाद घायल एक आदिवासी की मौत की खबर के बाद आदिवासी समुदाय आक्रोशित होने के वाद सेकडो की तादात में एकत्र होकर बंजारा समुदाय के कस्बे पर सशस्त्र हमला करते हुए घरों में आग लगा दी।
आदिवासी समुदाय के लोग इतने आक्रोश में थे, आग लगाने के पूर्व उन्होंने घरों के ग्रहस्ती के सामान को तोड़ फोड़ करते हुए छतों को भी तोड़ दिया। इस हमले के पूर्व बंजारा समुदाय की महिलाओं और बच्चों सहित पुरुषों ने घर से भागकर जान बचाई।
उग्र आदिवासियों की भीड़ ने अपने मृत साथी का बदला इस कदर लिया कि घरो के साथ कार,ट्रेक्टर, मोटर साइकिल, ट्राली,अनाज के सहित गृहस्थी के सामन को भी जला दिया।
गौरव शर्मा