कलेक्‍टर द्वारा आयुष्‍मान भारत योजना के अंतर्गत वय वंदना योजना की समीक्षा: गुना

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -
70 साल से अधिक उम्र वाले सभी वरिष्‍ठ नागरिकों को मिलेगा मुफ्त इलाज

कलेक्‍टर सभागार में आज कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में जनमन योजना, कर्मकार मंडल श्रमिक कार्ड, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्‍कर्ष अभियान योजनाऔर आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत वय वंदना योजना की समीक्षा की गई।




70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिक इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के लाभार्थी की आय मायने नही रखती और किसी भी आमजन की आईडी बनाकर बड़ी आसानी से योजना का लाभ लिया जा सकता है।



सभी सचिव और रोजगार सहायक को स्‍थायी पलायन करने वाले एवं डुप्‍लीकेट डाटा को अपडेट न करने के कारण,वोटर लिस्‍ट और समग्र आईडी के आंकड़ों में अंतर होने से कलेक्‍टर द्वारा नाराजगी व्‍यक्‍त की गई। कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह द्वारा सभी रोजगार सहायक एवं सचिव को पंचायत भवन में समय में उपस्थित रहने केसाथ ही कम्‍प्‍यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट संबंधी सभी तकनीकि संसाधनों को दुरूस्‍त करने के निर्देश दिये। बीएलओ के द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों की सूची, ग्रामीण क्षेत्र में सचिव और रोजगार सहायक को प्रदान कर दी जायेगी और शहरी क्षेत्र में सभी वार्ड प्रभारियों को भी सूची उपलब्‍ध करा दी जायेगी। इसके साथ ही सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सभी आशा कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग सुचारू रूप से करायी जाये। इसके अलावा सभी सीएचओ, एमपीडब्‍लयू, पीसीओ, पटवारी, रोजगार सहायक, बीएलओ एवं आशा कार्यकर्ताओं को सामूहिक रूप से मिलकर काम करना है जिससे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक वरिष्‍ठ नागरिकों तक पहुंच सके।



आज बैठक के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्‍वर, जिला संयोजक आदिम जाति श्री बी.सिसोदिया, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद गुना श्री गौरव खरे, मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी गुना श्री तेजसिंह यादवसहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!