फतहगढ़:फतहगढ़ रेंज में अतिक्रमण को मुक्त करने कि विभागीय कार्यवाही रेंजर नीतिश डहरिया के नेतृत्व में की गई हैं। कार्यवाही के दौरान जमीन को मुक्त करते हुए जेसीबी से कंटूर क्रंच और गड्डे कराए गए।
वन विभाग की जमीन पर कब्जे को मुक्त कराने की कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक शिवपुरी उत्तम कुमार शर्मा, वनमण्डलाधिकारी गुना अक्षय राठौर, उपवन मण्डलाधिकारी बमौरी रामचन्द्र डामोर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र फतेहगढ़ की बीट पश्चिम फतेहगढ़ के कक्ष RF526 में चरस्या नामक स्थल पर पूर्व के की जाकर अतिक्रमण को JCB मशीनों की सहायता से कंटूर ट्रेंच खुदवाकर बेदखल किया गया। लगभग 8 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से बेदखल करते हुये सुरक्षित किया गया।
उक्त कार्यवाही में तहसीलदार बमौरी डी डी गोलिया एवं अन्य राजस्व स्टॉफ, थाना प्रभारी जयनारायण शर्मा एवं पुलिस बल थाना फतेहगढ़, पुलिस बल गुना, वन स्टॉफ फतेहगढ़, वन बल उड़नदस्ता तथा वन स्टाफ वन परिक्षेत्र गुना उत्तर आदि उपस्थित थे।
अपने एरिया की खबरें व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें