आरोन में ब्लॉक स्तरीय स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता हुई संपन्न:Aron

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

 

Aron:रविवार को नगर पालिका द्वारा स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व. राजा बलभद्र सिंह स्टेडियम में किया गया जिसमें विकासखंड के स्कूल ने भाग लिया 




प्रथम एवं द्वितीय आने वाले स्कूल के नाम क्रमशः हैं आचार्य विद्यासागर पब्लिक स्कूल, नालंदा कान्वेंट स्कूल, उत्कृष्ट स्कूल, साई कान्वेंट स्कूल, सेंट जॉर्ज स्कूल, हिन्दुपथ पब्लिक स्कूल आदि स्कूल ने सहभागिता दी, मैच समाप्ति पर आरोन नगर पालिका अध्यक्ष श्री मिंटू लाल जी द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुरूस्कार दिए एवं एवं प्रत्येक रविवार को खेल आयोजन करने की घोषणा की 





इस अवसर पर सभी स्कूल प्राचार्य, स्टेडियम कमेटी शिवा यादव खेल प्रशिक्षक पवन शर्मा, सोनू सिलावट आदि ने बालकों का उत्साहवर्धन किया I

आरोंन से मिथुन शर्मा की रिपोर्ट

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!