श्री दास हनुमान रामलीला में भगवान राम की आरती कर कलाकारों व जरूरत मन्दों को कम्बल वितरण कर जन्मदिन मनाया:Aron

KAMAL KUSHWAH EDITOR IN CHIEF Ksarkari.com
By -

Aron:आरोन में अयोजित श्री दास हनुमान रामलीला में 14 वे दिवस की आरती करने का सौभाग्य नगर के एक अच्छे व नेक दिल गरीबों के हितैषी भापजा मंडल अध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद प्रभारी अध्यक्ष श्री मुनेश जैन जी को व उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों को प्राप्त हुआ सर्वप्रथम उन्होंने व्यासजी महाराज को तिलक लगाकर सम्मान कर भगवान राम की आरती उपरांत मंडल के सदस्यों द्वारा उनको फूल माला व मीठा मुँह कराकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी




  इसके वाद उन्होंने मंडल के सभी कलाकारों को कम्बल वितरण कर सम्मान किया उपस्थित सदस्यों में डॉ कैलाश रघुवंशी डॉ व राजीव कुशवाह,उपाध्यक्ष कपिल परिहार,महामंत्री, पूरन लोधी,तुलाराम सिलावट जिलामंत्री,मोनू राजपूत,सौरभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे

        



     👉सनातन हिन्दू उत्सव समिति आरोन की ओर से सभी महानुभावों को आभार सहित धन्यवाद

    👉आप सभी महानुभावों पर प्रभू श्री राम जी की कृपा बनी रहे 


स्थानीय खबरें प्रकाशित करवाने के लिए खबर 9575721975 पर व्हाट्सएप करें या लिंक पर क्लिक करें 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!